पटना, मार्च 3 -- मोटापा महामारी का रूप लेता जा रहा है। यह एकसाथ कई गंभीर बीमारियों का कारण बनता है। देश की कुल आबादी का 7 प्रतिशत और बिहार की आबादी का 8 प्रतिशत लोग मोटापा से ग्रसित हैं। पुरुषों की तुलना में महिलाओं में मोटापा 2 से 3 प्रतिशत अधिक है। देशभर में 5.4 प्रतिशत पुरुष और 9.8 प्रतिशत महिलाएं मोटापा से ग्रसित हैं। डायबिटीज और मोटापा पर अध्ययन करनेवाली संस्था डायवर्सिटी केयर ट्रस्ट की मानें तो बिहार के ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में शहरी आबादी में मोटापा का प्रकोप ज्यादा है। संस्था के अध्यक्ष डॉ. सुभाष प्रसाद ने बताया कि बिहार के शहरी इलाके में 12 से 15 प्रतिशत पुरुष और 15 से 18 प्रतिशत महिलाएं मोटापा से ग्रसित हैं। 10 वर्ष से कम आयु के लगभग दो प्रतिशत बच्चे भी मोटापा की चपेट में हैं। बच्चों के शारीरिक मानसिक विकास में बाधक है मोटापा...