नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- Google भारतीयों के लिए शानदार AI सेफ्टी फीचर्स लेकर आया है। गूगल ने भारत में पिक्सल स्मार्टफोन के लिए जेमिनी नैनो से चलने वाला अपना रियल-टाइम स्कैम डिटेक्शन फीचर शुरू करने की घोषणा की है। इस फीचर का मकसद देश में बढ़ते स्कैम कॉल के खतरे से यूजर्स को बचाना और उन्हें शिकार बनने से पहले संदिग्ध बातचीत का पता लगाने में मदद करना है। इस नए फीचर की घोषणा आज कंपनी के 'सेफ एंड ट्रस्टेड AI' इवेंट में की गई, जो पूरे भारत में लोगों को टारगेट करने वाली फ्रॉड फोन एक्टिविटी को लेकर बढ़ती चिंताओं को दूर करता है। कैसे काम करेगा नया फीचर, आइए जानते हैं... गूगल ने यह नया रियल-टाइम स्कैम डिटेक्शन फीचर ऐसे समय में लॉन्च किया है जब ऑनलाइन और फोन पर होने वाला फ्रॉड देश के सबसे बड़े कंज्यूमर खतरों में से एक बन गया है, खासकर बच्चों, टीनएजर्...