बिजनौर, मई 5 -- कमला देवी सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल नवादा केशो का 11वां वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस वार्षिक उत्सव में स्कूली छात्र-छात्राओं ने मनोरंजन ज्ञानवर्धक और शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और स्वर्गीय कमला देवी के चित्र पर दीप प्रजलन के बाद शुरू हुआ। मुख्य अतिथि सामुदायिक चिकित्सा केंद्र प्रभारी डॉक्टर बी के स्नेही, विद्यालय के संस्थापक मुन्ना सिंह, प्रबंधक सुधीर कुमार, प्रधानाचार्य आयशा,राकेश चमोली विशिष्ट अतिथि के द्वारा दीप प्रजलन कर कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉक्टर बी के स्नेही ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के अंदर अपार प्रतिभा छिपी होती है। जिसे बाहर निकालने का कार्य हमारे अध्यापक और गुरुजन करते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय के बच्चों के अंदर अ...