बक्सर, मई 9 -- मॉक ड्रिल के माध्यम से बच्चों को बताया जा रहा है आपदा से बचाव का उपाय बक्सर, हमारे संवाददाता। पुलवामा हमले की खबर ने देश को झकझोर कर रख दिया था। इससे बच्चे भी अछुते नहीं है। लगातार टीवी चैनल व मीडिया के माध्यम से बच्चों में भी देश की सुरक्षा व सैन्य उपकरणों के देखने की लालसा बढ़ी है। वह भी ध्वनी की तेज गति से उड़ते हुए हवाई जहाजों को देखना चाहते है। वह कैसे बम वर्षा रहे है। हालांकि इन सबके बीच बच्चों को आपात स्थिति से निपटने के लिए भी गुर सिखाया जा रहा है। स्कूली बच्चों का कहना है कि हम छोटे बच्चें है डर कर नहीं डट कर मुकाबला करेंगे। खुद भी बचे और दूसरे को भी बचाये। इसे सीखने से बच्चे भाग नहीं रहे है। बल्कि बड़े चाव से इसे सीख रहे है। वह तरह तकनीक को सीखना चाह रहे है। जिससे खुद भी बचे और दूसरों को भी बचाये। उन्हें मॉक ड्रिल...