बरेली, नवम्बर 15 -- एसएसवी पब्लिक स्कूल सुरेश शर्मा नगर में बाल दिवस पर बाल स्वच्छता मिशन का विशेष रूप से आयोजन हुआ। खेलकूद, निबंध, कविता, चित्रकला, पेंटिंग आदि गतिविधियां हुईं। छोटे बच्चों ने अपनी कविताओं से सभी को भाव-विभोर किया। विद्यालय अध्यक्ष अंजलि शर्मा ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कि बच्चे ही राष्ट्र का सच्चा भविष्य और सबसे बड़ी पूंजी हैं। प्रबंधक साकेत सुधांशु शर्मा ने बाल स्वच्छता मिशन के तहत स्कूल व अपने घर आस-पास को साफ रखने पर बल दिया और कहा कि हमें सिर्फ अच्छा छात्र नहीं, बल्कि अच्छा इंसान भी बनना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...