गुमला, सितम्बर 14 -- डुमरी, प्रतिनिधि। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय डुमरी में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख जीवन्ती एक्का, बीपीओ तपेश्वर साहू व विद्यालय अध्यक्ष जगदीश उरांव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख जीवन्ती एक्का ने कहा कि यह बैठक सिर्फ औपचारिकता नहीं,बल्कि बच्चों के समग्र विकास का सशक्त संवाद मंच है। अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी से बच्चे बेहतर प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक और अभिभावक मिलकर बच्चों की प्रगति पर चर्चा करें तथा केवल समस्याओं की पहचान ही नहीं, बल्कि समाधान के ठोस सुझाव भी साझा करें। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें, क्योंकि यही बच्चे भविष्य में समाज और देश का नेतृत्व कर...