उरई, नवम्बर 5 -- कोंच। सूरज ज्ञान मार्डन पब्लिक स्कूल में माताओं को समर्पित विशेष अभिभावक शिक्षक बैठक हुई। इसमें बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया गया। मुख्य अतिथि प्रिंसिपल मनोहर प्रताप ने शिरकत की। उन्होंने कहा माताएं जीवन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। पहला स्कूल उसकी मां ही होती हैं। सूरज ज्ञान मॉडर्न पब्लिक स्कूल में बुधवार माताओं को समर्पित अभिभावक-शिक्षक बैठक हुई। माताओं ने विचार साझा कर विद्यालय द्वारा किए जा रहे शैक्षणिक प्रयासों की सराहना की। बैठक का उद्देश्य माताओं और शिक्षकों के बीच सार्थक संवाद एवं सहयोग का सेतु बनाना था। प्रिंसिपल मनोहर ताप सिंह, डायरेक्टर मयूरी जैन, परीक्षा प्रभारी हिमांशु खरे, अनिल पटेल, आशुतोष सर एवं शिक्षकों ने निष्ठा और तत्परता से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिक्षकों को निर्देशित करने एवं कार्यक्रम की स...