रांची, अगस्त 19 -- रांची, संवाददाता। पोक्सो के विशेष न्यायाधीश बीके श्रीवास्तव की अदालत ने मंगलवार को सात साल के बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार के मामले में लोअर बाजार थाना क्षेत्र के आजाद बस्ती निवासी साहिल अंसारी को दोषी करार दिया है। साथ ही अदालत ने सजा की बिंदु पर सुनवाई के लिए 23 अगस्त की तारीख निर्धारित की है। घटना को लेकर पीड़ित बच्चे के पिता ने 13 मई 2023 को लोअर बाजार थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाया कि साहिल अंसारी और एक नाबालिग बालक ने सात वर्षीय बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया था। चूंकि एक आरोपी नाबालिग है, इसलिए उसका मामला किशोर न्यायालय में विचाराधीन है। साहिल अंसारी के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई पोक्सो की अदालत में हुई। अभियोजन पक्ष की ओर से एपीपी के साथ अधिवक्ता विवेक कुमार आर्य ने पक्ष रखा और सभी ...