आजमगढ़, अक्टूबर 31 -- यूपी के आजमगढ़ में सीओ सदर के पद पर तैनात आस्था जायसवाल पर उनके पति राजकीय मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सत्यम गुप्ता ने जेल भेजने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शादी के बाद आस्था कभी ससुराल नहीं आईं और बात करने पर धमकी देती हैं। शुक्रवार को उन्होंने एसएसपी डॉ. अनिल कुमार से मिलकर अपना दुखड़ा सुनाया। इसके बाद मीडिया के सामने अपनी बात रखी। इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में डॉक्टर डॉ. सत्यम गुप्ता यह कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि जून 2023 में उनकी आस्था जायसवाल के साथ शादी हुई थी। अप्रैल 2024 में बेटा पैदा हुआ। इसके बाद से आस्था का व्यवहार बदल गया। शादी के बाद वह कभी ससुराल भी नहीं आईं। जन्म के बाद मुझे बच्चे को देखने भी नहीं दिया गया। उनके घरवाले भी किसी तरह की मदद करने के लिए...