लखनऊ, जनवरी 21 -- लखनऊ,विधि संवाददाता। जंगल में ले जाकर पांच साल के बच्चे के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा हुई है। रजमन बाजार कैण्ट निवासी हनी उर्फ हनी कुमार को दोषी ठहराते हुए पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश आशुतोष कुमार सिंह ने कैद के साथ 41 हज़ार रुपए के जुर्माने से भी दण्डित किया है। अदालत में सरकारी वकील अनुपमा श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित बच्चे की मां ने तीन दिसंबर 2021 को कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमे कहा गया कि वह किसी काम से घर से बाहर गई थी तथा घर में उसका पांच साल का बेटा था। जब शाम को घर वापस आई तो उसके बेटे ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला हनी उर्फ हनी कुमार उसे जंगल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। अदालत ने कहा है कि अभियुक्त के साथ किसी भी प्रकार की नरमी बरता जाना उचित नहीं है। लिहाजा उसे...