देवघर, जुलाई 4 -- मधुपुर प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में एक अनुसूचित जाति के बच्चे को खाट पर बैठने को लेकर किए गए मारपीट और जातिसूचक गाली-ग्लौज मामले में सियाराम सिंह और मुन्ना सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। 9 वर्षीय बालक के साथ मारपीट करने और उसकी उसकी मां से दुर्व्यवहार का आरोप है। पीड़िता के परिवार को आरोपी द्वारा धमकी देने और गांव में अनाज और समान नहीं खरीदने देने का भी आरोप है। पीड़िता ने कहा है कि नामजद आरोपी केस उठाने का दबाव बनाते हुए जानलेवा धमकी दे रहे हैं। पुलिस छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...