देवघर, जुलाई 1 -- थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में एक अनुसूचित जाति के बच्चे के साथ दुर्व्यवहार किए जाने मामले को लेकर बैठक की गई। बताया गया कि घटना के तीन दिन बीत गया, पर आरोपी के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता के परिवार को आरोपी कई तरह से धमकी देते हैं। बताया कि इसकी सूचना भीम आर्मी टीम को मिलते ही भीम आर्मी टीम सजग होकर पीड़िता के परिवार से मिला। कहा कि मंत्री हफीजुल हसन ने भी संज्ञान में लिया है। मौके पर भीम आर्मी प्रदेश प्रभारी राजेश कुमार दास, जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार दास, आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार दास, पलटन मेहरा, रामदेव मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...