नई दिल्ली, मई 9 -- बड़े होकर क्या बनोगे? मैं बड़ा होकर डॉक्टर बनूंगा और मैं इंजीनियर। अकसर बच्चों से यह सवाल पूछा जाता है और वह तोतली जुबान में रटे-रटाए जवाब देते हैं। कभी उन्होंने ये शब्द लोगों से सुने होते हैं, तो कभी अपनों के बताए हुए अल्फाजों को वह अपनी जुबान से दोहरा देते हैं। पर, कभी आपने सोचा है कि अपने बच्चों से उनके करिअर के बारे में सवाल करने और उन्हें सही राह दिखाने का सही वक्त क्या है? क्या आपने अपने बच्चे से सही वक्त और तरीके से सवाल किया है? अगर नहीं तो जरूर कीजिए। अब सवाल उठता है कि आखिर करिअर के बारे में बात करने की सटीक उम्र है क्या? करिअर कोच प्रोफेसर विवेक मिश्रा की मानें तो आपको यह सवाल तब करना चाहिए, जब आपका बच्चा कक्षा आठ में पहुंच जाए यानी उसकी उम्र लगभग 12 से 14 साल की हो। यह वह वक्त होता है, जब बच्चा उस जगह पर खड़...