मधुबनी, अप्रैल 15 -- हरलाखी, एसं स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण में बच्चे अनुशासन सीखते हैं। अनुशासन से बच्चे सभ्य समाज का निर्माण करते हैं। स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण मिलने से बच्चों का शारिरिक व्यायाम होता है। जिससे वे खेलकूद में भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।ये बातें विधायक सुधांशु शेखर ने सोमवार को उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बौरहर-जिरौल में आयोजित स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण समारोह में कही। स्कूल के नए स्थल पर मैदान में बच्चों को भारत स्काउट एंड गाइड के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसका समापन सोमवार को किया गया। स्काउट में 14 और गाइड में 28 टोलियों में सैकड़ों बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यालय के वित्तीय प्रभारी शैलेन्द्र राय व एचएम सत्यनारायण यादव की अध्यक्षता एवं शिविर प्रधान के नेतृत्व में स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण का...