अररिया, अप्रैल 30 -- पलासी थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 अप्रैल की घटना पलासी, (ए.सं) पलासी थाना क्षेत्र के एक गांव से बच्चे सहित विवाहिता के अपहरण का मामला सामने आया है। इस मामले में कथित अपहृता के पति ने पलासी थाना में युवक सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। घटना बीते 17 अप्रैल की बतायी गयी है। विलंब से थाना में सूचना देने का कारण खोजबीन करना बताया गया है। पीड़ित पति ने बताया कि उन्हें दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। मेरी गैर मौजूदगी में अक्सर मेरे घर आने जाने लगा। इस क्रम में मेरी पत्नी से मेलजोल बढ़ाने लगा। बार-बार मेरे घर आने पर मुझे उनके आचरण पर संदेह होने लगा। इसके बाद मैंने राहुल के घर पर काम करने से इंकार कर दिया। तत्पश्चात मैं अपने गांव में ही मजदूरी करने लगा। बीते 17 अप्रैल को वे मजदूरी करने गये थे कि इसी बीच...