मेरठ, मई 26 -- आर्य समाज बुढाना गेट में चल रहे राष्ट्र रक्षा यज्ञ में रविवार को आचार्य राजेंद्र शास्त्री ने वैदिक मंत्रों का उच्चारण कर यज्ञ कराया। यजमान विजय आर्य रहे। वक्ता डॉ. अर्चना ने कहा कि बच्चे अपनी संस्कृति को भूलकर आधुनिकता और भव्यता की ओर बढ़ रहे हैं। बुढ़ाना गेट आर्य समाज के प्रधान सुशील बंसल ने कहा कि हमने कभी सैनिकों की पीड़ा को समझा ही नहीं और ना ही समझ सकते हैं। कविता पाठ करते हुए कहा कि मैं उसके बालों में लगे हुए गजरे की खुशबू छोड़ आया हूं, मैं अपनी नन्हीं कली को रोता बिलखता छोड़ आया हूं। भारत माता तू मुझे अपने सीने से लगा ले, मैं अपनी मां की खुली बाहो को तरसता छोड़ आया हूं। मंच संचालन संजय गुप्ता ने किया। सोम प्रकाश रस्तोगी, चंद्रगुप्त कथूरिया, योगेश, नरेश गुप्ता, गजराज सिंह, गीता बंसल, लता गुप्ता आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस...