बिजनौर, नवम्बर 14 -- निर्मला गोकुल सिंह यादव सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम के संदर्भ में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा और अग्रिम कार्ययोजना पर चर्चा की गई। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान मेरठ प्रान्त की ओर से निर्मला गोकुल सिंह यादव सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजिका मनु, जिला सह-संयोजिका फूलमाला एवं आचार्या रजनी टाँक ने 15 नवम्बर आज होने वाले सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। आचार्य गौरव कुमार व आचार्या बहिनों ने आगन्तुकों का स्वागत किया। फूलमाला ने सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी। रजनी टॉक ने कार्यक्रम के कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण एवं संस्कार आदि की जानकारी दी। कहा कि अपने बच्चों को ...