सहारनपुर, दिसम्बर 19 -- विद्या ज्ञान इंडिया के तत्वावधान में कोटा में आयोजित एक कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। यह शिक्षित होंगे तभी देश विकसित बनेगा। विद्या का दान सर्वोत्तम है, सभी शिक्षक सम्मान योग्य हैं, जो बच्चों को शिक्षित कर उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में बहुत बच्चे ऐसे हैं जिनमें प्रतिभा तो है लेकिन उचित प्लेटफार्म व सक्षमता न होने के कारण वह अपना वह लक्ष्य प्राप्त नहीं कर पाते जिसके वे वास्तव में अधिकारी होते हैं। विद्याज्ञान संस्था द्वारा सरकारी स्कूलों के बच्चों को फर्नीचर व स्टेशनरी आदि देने की जो मुहिम शुरू की गई है वह वास्तव में सराहनीय है। मेरा भी यह प्रयास रहेगा कि शिक्षा के क्षेत्र में जितना अच्छा हो सके उससे अधिक करने का प्रयास किया जाएगा।...