अमरोहा, मार्च 20 -- प्राथमिक विद्यालय कैसरा में गुरुवार को वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन हुआ। शुभारंभ बीईओ अरूण कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। कहा कि बच्चों के शिक्षित होने पर ही देश की तरक्की संभव है। बच्चे आने वाले भारत का भविष्य है, जब ये शिक्षित होंगे तभी देश तरक्की करेगा। हमें शिक्षा के महत्व को समझना होगा। इस दौरान इंचार्ज अध्यापक गजेंद्र सिंह, लोकेंद्र सिंह, शीशराम सिंह, देवेंद्र सिंह, विकास कुमार, देवेंद्र सिंह, कविता सैनी, स्वीटी और मंजू आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...