पटना, जून 18 -- बिहार में सरकारी स्कूलों के बच्चे जिस विद्यालय में पढ़ रहे वहां मां के नाम पौध लगाएंगे और उसकी रखवाली भी करेंगे। इससे बच्चों में पर्यावरण के प्रेम पैदा होगा। 'एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत स्कूलों में शिक्षकों के सहयोग से बच्चों से पौधरोपण कराया जाएगा। 30 सितंबर तक इस अभियान के तहत स्कूल परिसर के अंदर-बाहर या आसपास में राज्य सरकार की ओर से चिह्नित बंजर जमीन पर बच्चे पौधरोपण करेंगे। इसके लिए राज्य के वन्य विभाग की नर्सरी, उद्यान विभाग और स्थानीय निकाय से भी बच्चों को पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए बच्चों को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार के मिशन लाइफ पोर्टल https://ecoclubs.education.gov.in/ और पर्यावरण एवं वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के https://merilife.nic.in/ पोर्टल पर पहले पंजीकृत कराना होगा। इ...