सिद्धार्थ, सितम्बर 8 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अब बच्चों की पढ़ाई और सपनों को नया आयाम देने की दिशा में एक अनोखी पहल शुरू की जा रही है। डीएम की पहल के बाद सभी विद्यालयों में मैं भी बनना चाहता हूं, बनना चाहती हूं शीर्षक से विशेष डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाएगा। इस दिशा में बीएसए की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है। परिषदीय विद्यालयों के सूचना पट्ट या बोर्ड पर स्कूल के बच्चे अपनी इच्छाओं और भविष्य के सपनों को लिख सकेंगे। कोई डॉक्टर बनना चाहेगा, कोई इंजीनियर, कोई शिक्षक तो कोई वैज्ञानिक। इस तरह बच्चे खुलकर अपनी आकांक्षाएं व्यक्त करेंगे। जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता अमित कुमार शुक्ल ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाना और उनकी अभिरुचियों को पहचानना है। इससे ...