आजमगढ़, अक्टूबर 23 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले में 279 परिषदीय स्कूलों में जान में जोखिम डाल कर पढ़ाई कर रहे हैं। जबकि इन स्कूलों के परिसर में भवनों को विभाग की तरफ सर्वे कर कंडम घोषित किया जा चुका है। ध्वस्तीकरण के तकनीकी समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट विभाग को न देने से जर्जर भवनों का ध्वस्तीकरण नहीं हो पा रहा है। विभाग का कहना है कि जर्जर भवनों का अधिक मूल्यांकन होने के कारण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं हो पा रही है। जिले में 2706 परिषदीय विद्यालय संचालित है। पहले फेस में 369 चिह्नित किये गए स्कूलों के जर्जर भवनों का ध्वस्तीकरण कर दिया गया है। वहीं दूसरे फेस में दो साल पहले परिषदीय स्कूलों में 374 जर्जर भवन होने की रिपोर्ट सभी बीईओ ने बीएसए कार्यालय को भेजी थी। इन स्कूलों को तीन सदस्यीय तकनीकी समिति को मूल्यांकन करना था। जिसमें 95 स्कूलों के जर...