नई दिल्ली, जनवरी 28 -- बच्चे की सही परवरिश करना बड़ा ही चैलेंजिंग काम है। पैरेंट्स की तरफ से जरा भी ढील हुई नहीं कि बच्चा गलत राह की ओर बड़ी आसानी से बढ़ जाता है। अब जरा पैरेंट्स के लाड-प्यार की ही बात करें तो ये स्वाभाविक है कि हर मां-बाप के लिए उनका बच्चा सबसे प्यारा होता है। वो उसे दुनिया की हर खुशी देना चाहते हैं, जिसमें कोई भी समस्या नहीं। असल परेशानी तो तब खड़ी होती है जब इस लाड-प्यार की सीमा ही खत्म हो जाती है। बच्चे से लगाव इस कदर बढ़ जाता है कि उसकी बड़ी से बड़ी गलतियां भी आसानी से नजरंदाज कर दी जाती हैं। यह शायद बचपन में आपको नॉर्मल लगे लेकिन ये आदतें बच्चे के भविष्य तक को प्रभावित कर सकती हैं। इसी सिलसिले में आज हम आपको कुछ ऐसे संकेत बताने वाले हैं, जो बताते हैं कि आपके ज्यादा लाड-प्यार ने आपके बच्चे को बिगाड़ दिया है। ऐसी स्थि...