नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसका नाम सुनकर ही डर लग जाता है। लेकिन कभी सोचिए कहीं आपकी ही कोई आदत तो इसका कारण नहीं बन रही? खासतौर से आपके छोटे बच्चों के लिए। आजकल ज्यादातर नई माएं ये गलती कर रही हैं और इसका बच्चे के ब्रेन डेवलेपमेंट और ओवरऑल ग्रोथ पर काफी नेगेटिव असर पड़ रहा है। ये आदत है हमेशा फोन चलाते रहना। जी हां, अगर आप भी बच्चे को सुलाते हुए, दूध पिलाते हुए या उसके पास अक्सर फोन में लगी रहती हैं, तो बच्चे को कैंसर तक का रिस्क हो सकता है। गाइनोकोलॉजिस्ट डॉ समरा मसूद ने इसी बारे में विस्तार से बताया है, जो आपको जरूर जानना चाहिए।खतरनाक है बच्चों के पास फोन चलाना डॉ समरा कहती हैं कि फोन से निकलने वाली हीट और रेडिएशन छोटे बच्चों के लिए काफी खतरनाक होती हैं। अगर माएं अक्सर उन्हें दूध पिलाते हुए या सुलाते हुए फोन चला...