नई दिल्ली, जून 13 -- गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के नखरे जरा बढ़ जाते हैं। हर चीज की तरह खाने को ले कर भी। उन्हें हर समय कुछ बाहर का या चटपटा सा खाने की क्रेविंग होती रहती है। अब उनकी हर जिद तो पूरी नहीं की जा सकती। और गर्मियों में रसोई में घंटों खड़े रहना भी पॉसिबल नहीं। तो क्यों ना कुछ ऐसे स्नैक्स बनाने की रेसिपी सीख लें जो झटपट बन जाएं और बच्चों को भी पसंद आएं। यहां ऐसी ही तीन सिंपल से रेसिपीज दी गई हैं, जिन्हें आप आराम से ट्राई कर सकती हैं।क्रिस्पी कॉर्न सामग्री: * उबला हुआ स्वीट कॉर्न: 1 कप * मैदा: 2 चम्मच * कॉर्नफ्लोर: 4 चम्मच * नमक: स्वादानुसार * काली मिर्च: स्वादानुसार * बारीक कटा लहसुन: 2 चम्मच * बारीक कटा अदरक: 2 चम्मच * बारीक कटी मिर्च: 1 * बारीक कटा हरा प्याज: 1/4 कप * शेजवान सॉस: 2 चम्मच * तेल: आवश्यकतानुसार विधि: एक बाउल म...