सीतामढ़ी, अप्रैल 30 -- सीतामढ़ी। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित पीएम श्री कमला गर्ल्स उच्च माध्यमिक स्कूल में मंगलवार को स्कॉलरशिप वितरण समारोह आयोजित की गई। इस अवसर पर स्कूल के दो मेधावी छात्राओं को सुषमा स्कॉलरशिप के रूप में पांच-पांच हजार का चेक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें दसवीें की छात्रा नैना शेखर झा व नौवीं की छात्रा अंशिका कुमारी शामिल है। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माध्यमिक व साक्षरता डीपीओ रिशु राज सिंह व प्रधानाध्यापक कमरुल होदा ने स्व. सुषमा कुमारी के तैल चत्रि पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। कार्यक्रम की शुरूआत छात्राओं द्वारा स्वागत गान से किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि छीपीओ श्री सिंह ने कहा कि छात्राएं लक्ष्य नर्धिारित कर मन पढ़ाई करे तो सफलता का मुकाम मिलना तय है। उन्होंने छात्राओं को स्कॉलरशिप की र...