नई दिल्ली, मई 16 -- बेचारे टिंडे भी सब्जियों की उस बदनाम लिस्ट में शामिल हैं, जिनका नाम सुनते ही अक्सर लोगों के मुंह बन जाते हैं। बच्चे तो टिंडे के सबसे बड़े दुश्मन ठहरे इसलिए उन्हें टिंडे परोसने की तो कोई सोचता तक नहीं। लेकिन असल में टिंडे इतने बुरे नहीं, जितना बदनाम उन्हें कर दिया गया है। टिंडे का बहुत सॉफ्ट टेक्सचर और माइल्ड फ्लेवर होता है। ऐसे में अगर इन्हें सही मसालों के साथ, सही ढंग से पकाया जाए; तो टिंडे भी बेहद कमाल बन सकते हैं। आज हम आपके लिए टिंडे की कुछ ऐसी ही अनोखी डिशेज ले कर आए हैं, जिन्हें खाने के बाद आप टिंडे देखकर मुंह तो नहीं बनाने वाले। हां, इनका चटकारेदार स्वाद आपके मुंह में पानी जरूर ला सकता है। तो चलिए देखें ये मजेदार सी रेसिपीज।भरवां टिंडे सामग्री: * टिंडे: 4 * बारीक कटा प्याज: 1 * बारीक कटा टमाटर: 2 * बारीक कटा लहस...