गिरडीह, अगस्त 1 -- खोरीमहुआ। धनवार प्रखण्ड क्षेत्र के मध्य विद्यालय डोरण्डा में 'एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुआ के द्वारा पौधारोपण कर किया गया। उन्होंने अधिक वृक्ष लगाने के फायदे बताते हुए कहा कि वृक्ष है, तो जीवन है। कहा कि हर इंसान प्रतिवर्ष कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए। जिससे न सिर्फ वायुमंडल को स्वच्छ रखने, ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने में मदद करती है बल्कि परिवार के सदस्य की तरह जरूरत पर काम आती है। कहा कि हर बच्चे व बड़े सभी लोग अपनी मां के नाम एक वृक्ष जरुर लगाएं। कार्यक्रम से पूर्व समाजसेवी राम निवास पाण्डेय, प्रधानाचार्य पवन कुमार ने एसडीपीओ को कई फलदार वृक्ष देकर विद्यालय में स्वागत किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दशरथ पाण्ड...