कन्नौज, जनवरी 31 -- सौरिख, संवाददाता। कस्बा में स्थित ऋषि भूमि इंटर कॉलेज में अवैध वसूली का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। छात्रों के हंगामे के बाद गुरुवार को विद्यालय पहुंचे एसडीएम व प्रधानाचार्य ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए छात्र-छात्राओं से जानकारी ली। इस दौरान बच्चे बोले साहब अतिरिक्त रुपए देने की मेरे परिवार की हैसियत नहीं है। वहीं विद्यालय के शिक्षकों ने कई समस्याओं से लेकर संयुक्त रूप से ज्ञापन सौपा है। कस्बा के ऋषि भूमि इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं से प्रयोगात्मक परीक्षा के नाम पर 750 सौ रुपए की अवैध वसूली की जा रही है। अवैध वसूली के विरोध में छात्र-छात्राओं ने बुधवार को प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों के साथ थाने पहुंचकर प्रबंधक पर कार्रवाई की मांग की थी। हंगामा को देखते हुए गुरुवार को छिबरामऊ एसडीएम ज्ञानेंद्र क...