नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- बाएं हाथ के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शुमार रहे वसीम अकरम ने पाकिस्तान सुपर लीग की शान में खूब कसीदे पढ़े हैं। कार्यक्रम पीएसएल के प्रमोशन का कार्यक्रम था तो वह उसकी तारीफ तो करेंगे ही उन्होंने इसमें लीग क्रिकेट के बेताज बादशाह आईपीएल को घसीट लिया। उन्होंने पीएसएल को एक खास संदर्भ में नंबर वन क्रिकेट लीग ठहरा दिया। विदेशी प्रतिभाओं के लिए सबसे बड़ा आकर्षण बता दिया और आईपीएल को बोरिंग। पीएसएल के प्रमोशन के उस कार्यक्रम में एशिया कप के ट्रॉफी चोर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी भी शामिल थे। उनके अलावा रमीज रजा और पीएसएल के सीईओ सलमान नसीर भी पैनल में शामिल थे। इसी दौरान वसीम अकरम आईपीएल का मजाक उड़ाया। अकरम ने ऐसा ट्रॉफी चोर मोहसिन नकवी की खुशामदी में किया या किसी अन्य वजह से, ये तो वही बे...