ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान टाइम्स, अप्रैल 19 -- ग्रेटर नोएडा में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी है। दनकौर इलाके में बुधवार रात एक कुत्ते पर हमला करने और उसे अपनी एसयूवी के पीछे करीब सात किलोमीटर तक घसीटने के आरोप में पुलिस ने 40 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अमित शर्मा नई बस्ती का रहने वाला है और मेडिकल की दुकान चलाता है। उसने कथित तौर पर कुत्ते पर तब हमला किया जब वह 'उसके बेटे पर भौंकने लगा और बच्चा घबरा गया।' ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डिप्टी पुलिस कमिश्नर सुधीर कुमार ने बताया, "जांच के बाद, हमने पाया कि शर्मा ने कुत्ते पर हमला किया और उसे अपनी स्कॉर्पियो से बांधकर सड़क पर घसीटा। मालिक की शिकायत के आधार पर, हमने भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 और 352 और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को शुक्रव...