रुडकी, नवम्बर 12 -- मां के साथ बुधवार को स्कूल से घर लौट रहे बच्चे पर अचानक एक कुत्ता झपट पड़ा। महिला ने बच्चे को बचाने का प्रयास किया तो कुत्ते ने महिला के पांव पर काट कर जख्मी कर दिया है। उपचार के लिए महिला को सिविल अस्पताल लाया गया। जख्म गहरा होने के चलते महिला को एंटी रेबीज वैक्सीन के साथ-साथ सिरम भी लगाया गया है। रुड़की क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी दिव्या बुधवार को दोपहर के समय अपने बच्चे को स्कूल से लेकर लौट रही थीं। रास्ते में अचानक ही लावारिस कुत्ता बच्चे की ओर झपटा, यह देख महिला ने बच्चे को बचाते हुए कुत्ते को खदेड़ने का प्रयास किया तो वह आक्रामक हो गया और महिला के पांव पर काट लिया। महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोग तुरंत वहां दौड़कर आए और कुत्ते को वहां से खदेड़ दिया। महिला को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। महिला को सिरम लग...