कोडरमा, जनवरी 2 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। चंदवारा थाना क्षेत्र के आरागारो निवासी खुशबू कुमारी (पति संतोष कुमार यादव) चंदवारा थाना में एक आवेदन देकर 15 वर्षीय बेटे आर्यन कुमार पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास व पूछताछ करने पर पति से मारपीट करने का आरोप लगायी है। आवेदन में उसने कहा है कि एक जनवरी की शाम उनका बेटा आर्यन बाइक से पानी का जार ला रहा था। इस दौरान रास्ते में सूरज यादव (पिता तालो यादव, ग्राम आरागारो, थाना चंदवारा) ने अपने चारपहिया वाहन उसपर चढ़ाने का प्रयास किया। वह बाइक छोड़कर किसी तरह जान बचा कर भागा। इसके बाद संतोष यादव यादव कुछ अन्य लोगों के साथ घर के बगल आकर पति के साथ गाली-गलौज की। सुबह जब कुछ अगल-बगल के लोगों के साथ लेकर उसके घर के पास पूछताछ करने गए तो सूरज यादव अपने चाचा राजेश यादव (पिता केवल यादव), प्रियांशु यादव(पिता छोटू याद...