नोएडा, नवम्बर 22 -- अजनारा होम्स सोसाइटी के गेट के पास हुई थी घटना पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कार्रवाई की ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट की एक सोसाइटी में बच्चे पर कैब चढ़ाने के मामले में आरोपी चालक को पुलिस ने शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेकर कार्रवाई की गई। अजनारा होम्स सोसाइटी में सुदीप कुमार परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार की सुबह उनका आठ साल का बेटा और एक बेटी स्कूल जाने के लिए घर से निकले। सोसाइटी के गेट के पास बस पकड़ने के लिए दोनों भाई और बहन ने दौड़ने लगे। इस बीच आठ साल का मासूम भागते समय नीचे गिर गया। पीछे से आ रही एक कैब बच्चे के ऊपर चढ़ गई। हादसे में बच्चे के हाथ-पैर सहित शरीर के कई हिस्सों में चोटें आईं। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। बिसरख पुलिस ने वाय...