घाटशिला, मई 5 -- घाटशिला। घाटशिला के जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय के आशा ऑडिटोरिय में सोमवार को स्कूल रुआर (बेक टू स्कूल कंपेन) का प्रखण्ड स्तरीय कार्यशाला प्रखंड विकास पदाधिकारी यूनिका शर्मा के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। अंचल पदाधिकारी निशात अंबर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही। सर्वप्रथम अतिथियों को पौधा देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मौके पर बीडीओ युनिका शर्मा ने कहा कि नयी शिक्षा निति के तहत हर बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने का नैतिक अधिकार है, बच्चे पढ़ेंगे तभी हमारा समाज और देश आगे बढ़ेगा। उन्होनें कहा कि स्कूल चले अभियान के तहत कभी सिटी बजाओ, स्कूल बुलाओ अभियान, तो कभी दरवाजा खटखटाओ अभियान चलाया जा रहा है, ताकी सभी बच्चों को स्कूल तक पहुंचाया जा सके। यह अभियान चभी सफल होगा जब अभिभा...