हापुड़, नवम्बर 10 -- जनपद अमरोहा के गांव सैदनगली निवासी महिला ने ससुराल पक्ष के लोगों पर संतान न होने पर जिंदा जलाकर धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित मंजू ने बताया कि उसकी शादी करीब 12 साल पूर्व हुई है। शादी के बाद से उसको कोई संतान नहीं हुई है। इसको लेकर ससुराल पक्ष के लोग उसका उत्पीड़न करने लगे। कई बार उसके पति ने उसके साथ पिटाई कर घायल किया है। पीड़िता ने बताया कि पिछले दिनों ससुराल पक्ष के लोगों ने संतान न होने पर उसको जिंदा जलाकर मारने की धमकी दी। इसको लेकर उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसको पीटकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी ह...