मोतिहारी, नवम्बर 18 -- छौड़ादानो। थाना क्षेत्र के धरहरी गांव में 17 नवम्बर की देर शाम एक बालक ने सड़क के पास खड़े चाबी लगे ट्रैक्टर को स्टार्ट कर दिया। इसके बाद अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर अमीरी लाल साह के घर में घुस गया। ट्रैक्टर की ठोकर से अमीरी लाल साह गम्भीर रूप से घायल हो गए। इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई। मृतक 65 वर्षीय अमीरीलाल साह धरहरी गांव के निवासी थे। सोमवार की देर शाम अमीरी साह अपने घर के दरवाजे पर बैठा था। उसके घर के पास धरहरी गांव का हीं मालिक सह चालक ट्रैक्टर खड़ा कर चाबी उसी में छोड़ कर बगल में चला गया। इसी बीच एक नाबालिग लड़का आकर उसे स्टार्ट कर दिया। ट्रैक्टर गियर में रहने के कारण आगे बढ़ते चला गया। इससे अपने दरवाजे पर बैठे अमीरीलाल साह कुर्सी से दूर फेंका गया। ट्रैक्टर लुढ़कते आगे खेत में चला गया। इलाज के क्रम में अम...