रामपुर, फरवरी 17 -- बच्चों में बढ़ती जा रही मोबाइल फोन की लत खतरनाक साबित हो रही है। तो वहीं, अब एक बच्चे ने स्कूल की छुट्टी कराने को लेकर जिलाधिकारी को सोशल मीडिया पर संदेश भेजा। जिस पर जिलाधिकारी ने जवाब देते हुए पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कहीं। जिलाधिकारी रामपुर जोगिंदर सिंह सोशल मीडिया के माध्यम से काफी संख्या में आई शिकायतों का निस्ताण करते है। हालाकिं,बीते दिनों एक स्कूल के बच्चें ने उन्हें सोशल मीडिया पर संदेश किया। बच्चें ने संदेश में लिखते हुए कहा कि सर जी कल की स्कूल की छुट्टी कर दीजिए..प्लीज सर प्लीज। इस पर जिलाधिकारी ने जवाब देते हुए कहा कि कल कौन सा पर्व है। पढ़ाई पर ध्यान दीजिए। स्मार्टफोन का प्रयोग केवल ऑनलाइन क्लासेस के लिए करें। इसके बाद जिलाधिकारी ने इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर खुद शेयर किया। लिखते हुए कहा कि मोबाइल का प्रयो...