लखनऊ, मार्च 8 -- ठाकुरगंज के अमन विहार कॉलोनी में शनिवार को खेल- खेल में तीन वर्षीय बच्चे ने माचिस की तीली जलाकर कमरे में फेंक दी। जिससे घर में आग लग गई। बेटे की रोने की आवाज सुनकर मां भागकर आई। मां- बेटा दोनों लपटों के बीच फंस गए। चीख पुकार सुन भागकर आए देवर ने उन्हें किसी तरह बाहर निकाला। इस दौरान देवर का दाहिना हाथ व चेहरा मामूली रूप से झुलस गया। उधर, परिवार वालों ने आसपास के लोगों की मदद से दमकल के पहुंचने से पहले ही आग बुझा ली। अमन विहार कॉलोनी में कारपेंटर इमरान का तीन मंजिला घर है। इमरान के मुताबिक शनिवार सुबह वह पिता के साथ काम पर चले गए। घर पर पत्नी, तीन वर्षीय बेटा इम्दाद व भाई शाखरुख था। सुबह करीब 10:30 बजे इम्दाद दूसरे मंजिल पर खेल रहा था। मां बाथरूम में थी। इस बीच इम्दाद ने माचिस की तीली जलाकर बिस्तर पर फेंक दी। कुछ ही देर मे...