बागपत, अक्टूबर 19 -- बोपुरा गांव में हत्या की सूचना पर दौड़ी पुलिस घरों की कुंडी खटखटाती रही। बाद में पुलिस को जानकारी मिली कि घर में रखे मां के मोबाइल को उठाकर एक बच्चे ने मर्डर होने की झूठी कॉल की थी। बोपुरा गांव से डायल 112 पुलिस पर कॉल की गई की उनके यहां मर्डर हो गया है। डायल 112 पुलिस दोघट थाना पुलिस को इसकी सूचना देकर खुद मौके पर पहुंच गई। गांव के बाहर जाकर मोबाइल पर कॉल की तो उसका स्विच ऑफ मिला। दोघट थाना पुलिस भी कॉल डिटेल निकालकर जब गांव में पहुंची और कई घरों में कॉल करने की जानकारी की तो सभी ने मना कर दिया। बाद में सही लोकेशन ट्रेस करके एक मकान पर पहुंचकर महिलाओं से इस संबंध में पूछा कि मर्डर की सूचना किसने दी थी तो महिलाएं एक दूसरे की तरफ देखने लगी। महिलाएं उल्टा पुलिस से ही पूछ बैठी कि किसका मर्डर हुआ है और किसने सूचना दी है। प...