नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- छोटे बच्चे जो कुछ महीने पहले ही पैदा हुए हैं। कई बार नींद में या फिर लेटे रहकर उल्टी कर देते हैं। ऐसे में पैरेंट्स को पता होना चाहिए कि फौरन क्या किया जाए? कई बार बच्चे के उल्टी कर देने पर अगर सही तरीके से साफ-सफाई ना की जाए। बच्चे पर पूरी तरह से ध्यान ना दिया जाए तो उल्टी बच्चे की नाक में फंस जाती है। जिसकी वजह से बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर दीपा अग्रवाल ने नवजात बेबी के आफ्टर वोमिट केयर को शेयर किया है। जिसमे बताया है कि आखिर किस तरह की देखभाल बच्चे के उल्टी करने के बाद जरूरी है।बच्चे ने नींद में उल्टी कर दी तो पहले क्या करें? बच्चा छोटा है और नींद में या सोते वक्त उल्टी कर दे तो सबसे पहले बच्चे को करवट करना जरूरी है। जिससे बच्चे के नाक में उल्टी के अंश ना फंस जाएं। बच्चा अग...