नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- हरियाणा के नए डीजीपी के पास देर रात अचानक एक फोन आया। जब उन्होंने फोन उठाया तो पता चला कि एक बच्चे ने गलती से उन्हें कॉल लगा दी थी। उन्होंने फोन करने वाले बच्चे का हाल-चाल पूछा और फिर पता किया कि उसके परिवार में सब ठीक तो है। उन्होंने वॉट्सऐप पर बच्चे के गार्जियन से हाल जानने के बाद उन्हें सलाह भी दी। इसके बाद उन्होंने मेसेज का स्क्रीनशॉट अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया ताकि लोगों को बच्चों की मोबाइल की लत के प्रति जागरूक किया जा सके। सिंह ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें बताया गयाहै कि कैसे ज्याद समय तक स्क्रीन देखने से दिमाग के विकास में बाधा पैदा होती है। इसके अलावा सोने और जगने का समय भी पूरी तरह से डिस्टरब् हो जाता है। बच्चे की सोशल स्किल कम हो जाती है और उसके व्यवहार में परिवर्तन आने लगता है। डीजीपी ने कहा, बच...