लखनऊ, मई 19 -- इंदिरानगर के अबरारनगर में एक बच्चे ने पड़ोसी की बाइक पर डंडा मार कर इंडीकेटर तोड़ दिया तो दोनों परिवारों के बड़ों में भिड़ंत हो गई। जमकर मारपीट हुई। इस बीच एक पक्ष ने तलवार निकाल ली। मारपीट और तलवार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इंस्पेक्टर इंदिरानगर ने बताया कि शांति भंग की कार्रवाई कर दोनों पक्षों से एक-एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि तलवार मौके से नहीं मिली है। इंस्पेक्टर के मुताबिक सानू के घर के बच्चे ने डंडे से पड़ोस में रहने वाले सादाब की बाइक का इंडीकेटर तोड़ दिया था। जानकारी पर सादाब ने बच्चे को पीटा। इस पर दोनों पक्षों से महिलाएं और लोग निकल आए। धक्का-मुक्की मारपीट हो गई। सादाब ने सानू पर तलवार निकालकर धमकाने का आरोप लगाया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो तलवार नहीं मिली। सादाब ने बताया कि सानू ने ...