फिरोजाबाद, नवम्बर 1 -- फिरोजाबाद। एक विवाहिता पिछले आठ सालों से अपनी ससुराल में सामन्जस्य बनाकर ससुरालियों की सेवा कर रही है और उसके बच्चे नहीं होने पर उसके साथ ससुराल में अमानवीय व्यवहार किया जाने लगा। उससे मारपीट भी होने लगी। इससे तंग आकर विवाहिता ने ससुरालियों से कहा कि वह पति की जांच करा लें इस बात को लेकर विवाहिता को जमकर पीटा और ससुराल से निकाल दिया। मायके वालों को विवाहिता ने बुलाया और थाने जाकर ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। थाना खैरगढ़ में पूजा पत्नी जयकुमार निवासी नगला डरू ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी शादी आठ साल पहले जयकुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद से उसके कोई संतान नहीं हुई। इसको लेकर पति जयकुमार, सास तुला देवी, ससुर सुरेश चंद्र, देवर रामप्रकाश आएदिन ताना मारने लगे। उसके साथ...