फिरोजाबाद, नवम्बर 11 -- फिरोजाबाद, मंगलवार को जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय रसीदपुर कनैटा का निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चे अंग्रेजी की किताब भी नहीं पढ़ सके। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहि करते हुए कक्षाध्यापक के ऊपर कार्रवाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य मंगलवार को प्राथमिक स्कूल रसीदपुर कनैटा पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों के पठन-पाठन की स्थिति को देखा। बच्चों से अंग्रेजी एवं हिंदी की किताब पढ़वा कर शिक्षण व्यवस्था को देखा। गणित के सवाल पूछकर गणित में भी छात्र छात्राओं की क्षमता को समझा। इसमें अधिकांश बच्चे निपुण पाए गए, लेकिन अंग्रेजी की किताबों को नहीं पढ़ सके। इस पर जिलाधिकारी ने कक्षाध्यापक पर कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि कक्षा पांच के बच्चे कम से कम किताबों को प...