गढ़वा, नवम्बर 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शहर के साईं मुहल्ला स्थित हरिजन मध्य विद्यालय में शुक्रवार को बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । स्कूल के समीप अवस्थित आरपी सेवा सदन के चिकित्सक डॉक्टर पातंजली केशरी, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रेणु कुमारी ने बच्चों के बीच टॉफी, बिस्किट वितरण किया । साथ ही गीत-नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मौके पर डॉक्टर पातंजली ने कहा कि बाल दिवस बच्चों के नाम समर्पित है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना और उनके विकास में महत्वपूर्ण योगदान देना है । बच्चों के बीच शिक्षा का महत्व बताने और उन्हें प्रेरित करने का दिन है । उन्होंने कहा कि बच्चे देश क...