बिहारशरीफ, जुलाई 30 -- बच्चे देश के भविष्य, उन्हें संवारना हम सभी का दायित्व बाल तस्करी व बाल श्रम समाज के लिए एक धब्बा, इसे करें खत्म अनाथ बच्चों के लिए भी चल रही कई योजनाएं, उन्हें दें सहारा मानव दुव्र्यापार विरोधी दिवस पर लोगों को किया गया जागरूक बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर लोगों को रोको और बचाओ का दिया संदेश लोगों से बच्चों के उज्जवल भविष्य को लेकर आगे आने की अपील चाइल्ड हेल्प लाइन के जिला समन्वयक ने लोगों को किया जागरूक फोटो : बिहार रेलवे : बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर बुधवार को मानव दुव्र्यापार विरोधी दिवस पर लोगों को जागरूक करते चाइल्ड हेल्प लाइन के जिला समन्वयक रंजन पाठक व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। बच्चे सिर्फ आपके बेटे नहीं हैं। ये देश के भविष्य हैं। उनके बचपन को संवारना हम सभी का दायित्व है। आज के शिक्षित समाज के लिए बाल तस्करी...