बिजनौर, मई 6 -- कंपोजिट विद्यालय कुकड़ा इस्लामपुर में छात्राओं को चैस वितरित कर खेलों के प्रति जागरूक किया गया। सोमवार को परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में खेलों के प्रति रुचि पैदा करने एवं मानसिक विकास के लिए जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा परिषदीय विद्यालयो में चैस उपलब्ध कराए गए। इसी मुहिम के अंतर्गत सोमवार को हल्दौर विकास क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय कूकड़ा इस्लामपुर में पढ़ने वाले 212 छात्र-छात्राओं को चैस बाटे गए। चैस पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशियां झलकने लगी। मौके पर विद्यालय की इंचार्ज अध्यापिका वंदना चौहान अध्यापक उमा पाल, सन्नी चौधरी, सुजाता शर्मा, नीरज कुमार, राकेश कुमार, शिक्षामित्र रजनीश कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...