नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- बच्चों को हर वक्त कुछ नया और टेस्टी खाने का मन करता है। ऐसे में बाहर का अनहेल्दी जंकफूड खिलाने से अच्छा है कि कुछ बदलाव और हेल्दी बनाकर उन सारी डिशेज को घर पर ही बनाया जाए जैसे पिज्जा। पिज्जा बच्चों का फेवरेट रहता है। तो अगर घर में आप उन्हें रोटी पिज्जा खिलाना चाहती हैं। तो सिंपल रोटी के ऊपर चीज और टॉपिंग्स लगाने की बजाय इस खास तरीके से लेयर वाला रोटी पिज्जा बनाकर खिलाएं। जिसे खाने के बाद बच्चे बाहर वाले पिज्जा की डिमांड भी बंद कर देंगे। नोट कर लें रेसिपी।3 लेयर रोटी पिज्जा की सामग्री गेहूं का आटा प्याज बारीक कटा हुआ शिमला मिर्च पिज्जा सॉस मॉजरेला चीज टॉपिंग्स के लिए शिमला मिर्च पनीर प्याज टमाटर रोटी पिज्जा बनाने की रेसिपीरोटी पिज्जा बनाने के लिए सबसे पहले नॉर्मल रोटी बनाने वाला गेहूं का आटा गूंथ लें।अब इसे साइड म...