बदायूं, जनवरी 12 -- उघैती, संवाददाता। सोशल मीडिया पर अवैध असलहा दिखाकर बच्चे की हत्या की धमकी देने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि घर खाली होने का फायदा उठाकर डराने-धमकाने का प्रयास किया गया। पहले भी धमकियों की बात सामने आई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामलाा उघैती थाना क्षेत्र के शरहा बघौल गांव का है। यहां के रहने वाले आरिफ सैफी पुत्र असरार सैफी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने बच्चों के साथ अजमेर गए हुए थे और घर पर कोई नहीं था। तीन जनवरी को थाना क्षेत्र के गांव स्वरूपपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर कारतूस और तमंचा दिखाकर उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी। आरिफ सैफी का आरोप है कि आरोपी पहले भी कई बार धमकी दे चुका है और उनके बेटे को घेरकर डराया और परेशान किया ...